2018-07-13 11:04:00

विश्व परिवार सम्मेलन से छः सप्ताह पहले ही सब समारोह के टिकट हुए समाप्त


डबलिन, शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): विश्व परिवार सम्मेलन के आयोजकों के अनुसार सम्मेलन से छः सप्ताह पूर्व ही सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व में होनेवाले सभी समारोहों के टिकट समाप्त हो गये हैं।

21 से 26 अगस्त तक सन्त पापा फ्राँसिस आयरलैण्ड की प्रेरितिक यात्रा कर रहे हैं। 25 और 26 अगस्त को वे डबलिन में विश्व परिवार सम्मेलन के समारोहों का नेतृत्व करेंगे।

वाटिकन न्यूज़ से बातचीत में सम्मेलन की माडिया निर्देशक ब्रेन्डा ड्रम ने इस सन्दर्भ में कहा, "प्रत्याशा और उत्साह बढ़ रहा है, अनेक परिवारों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस परिवार के सन्त पापा बन गये हैं।" उन्होंने कहा कि इसीलिये सभी समारोही टिकट बुक कर लिये जा चुके हैं और इनमें डबलिन के फियोनिक्स पार्क में होनेवाला ख्रीस्तयाग भी शामिल है जिसमें लगभग पाँच लाख लोग भाग लेंगे।  

ब्रेन्डा ड्रम ने कहा कि बहुत से काथलिक विश्वासी, भले ही वे युवा हों अथवा वृद्ध, परिवार विषय पर सन्त पापा फ्राँसिस की बातों को पसन्द करते हैं। उनकी शैली और उनका सन्देश उन्हें प्रिय लगता है।

उन्होंने कहा, "आयरी लोग सन्त पापा फ्राँसिस से इसलिये प्रभावित हैं क्योंकि वे पारिवारिक जीवन की कठिनाइयों को समझते हैं। परिवारों के आनन्द और साथ ही परिवारों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों को जानते हैं। वे ये समझते हैं कि घर में झगड़े होते रहते हैं और कई माता पिताओं के लिये बच्चे सिरदर्द होते हैं।"  

उन्होंने कहा कि विशेषकर युवा लोग सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देशों से प्रभावित हैं। "सामाजिक न्याय जैसे आप्रवासियों और शरणार्थियों के प्रश्न पर सन्त पापा फ्राँसिस के विचारों के प्रति युवा उत्साहित हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.