2018-07-11 16:37:00

लिथुवानिया को संत पापा के संदेश और मुलाकात का इन्तजार


विलनियुस, बुधवार 11 जुलाई 2018 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस 22 से 25 सितंबर तक लिथुवानिया, लातविया और एस्टोनिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे लिथुवानिया में विलनियुस और कौनास, लातविया में रीगा और एग्लोना तथा एस्टोनिया में टाल्लिन शहरों का दौरा करेंगे।

संत पापा की यात्रा पच्चीस वर्षों में इन देशों के लिए पहली यात्रा को चिन्हित करती है।

वे बाल्टिक राज्यों की यात्रा करने वाले दूसरे संत पापा होंगे। ठीक 25 साल पहले सितंबर 1993 में संत जॉन पॉल द्वितीय ने तीन देशों का दौरा किया था।

लिथुवानिया की यात्रा का विषय है, "येसु ख्रीस्त-हमारी आशा"।

 विलनियुस के महाधर्माध्यक्ष जिंतारस ग्रुसास ने वाटिकन न्यूज से काथलिक कलीसिया और राज्य के बीच संबंधों और विश्वासियों की उम्मीदों तथा यात्रा की तैयारी के बारे में बातें की और कहा कि इन सभी घटनाओं में वे ईश्वर की योजना को देखते हैं।  

महाधर्माध्यक्ष जिंतारस ग्रुसास ने कहा, “इस यात्रा में "मैं ईश्वर की उंगली देखता हूँ", साथ ही संत पापा फ्राँसिस की दिशा सामान्य रूप से उस दिशा की ओर होती है, जो परिधि की ओर उन्मुख होती है, चाहे वह सामाजिक, आर्थिक  या भौगोलिक अस्तित्व हो। ये देश यूरोप की सीमाओं पर स्थित हैं।”

वर्षगांठ

संत पापा फ्राँसिस आम तौर पर सालगिरह मनाने के लिए यात्रा नहीं करते हैं, इस तथ्य पर टिप्पणी करते हुए महाधर्माध्यक्ष ग्रुसास ने कहा, "यह संयोग की बात है" कि वे लिथुवानिया आ रहे हैं जब देश आजादी के 100 साल और संत पापा पॉल जॉन द्वितीय की यात्रा का 25 वां वर्षगांठ मनाता है।

उन्होंने कहा, "ईश्वर ने एक महान उपहार दिया है"।








All the contents on this site are copyrighted ©.