2018-06-28 13:39:00

पारिस्थितिकी पर वाटिकन में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जून 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ "हमारे आम घर और पृथ्वी पर जीवन का भविष्य सुरक्षित रखना" विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वाटिकन में आगामी 5 से 6 जुलाई को आयोजित की जायेगी।

संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र "लौदातो सी" के प्रकाशन की तीसरी सालगिराह के उपलक्ष्य में वाटिकन अधिकारी एवं जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग लेंगे।

समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधरमपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कशन ने सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि सम्मेलन सृष्टि की रक्षा के लिए नीति और जीवन शैली में पर्याप्त बदलावों की तत्काल अवश्यकता को बार-बार दोहराना चाहता है।

कार्डिनल टर्कशन ने स्पष्ट किया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य स्थिति की गंभीरता के प्रति लोगों को जागृत करना है।

उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि प्रवाल चट्टान मर रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि व्हेल मच्छली समुद्र तट की ओर आ रहे हैं और उनके पेट में प्लास्टिक भरे हैं, समुद्र का तापमान किस तरह बढ़ रहा है, जिसके कारण सागर से मीथेन गैस उत्पन्न हो रहा है। जो कुछ भी हो रहा है उसके हर प्रभाव को महसूस कर रहे हैं: बर्फ की टोपी पिघलने, समुद्र के जल स्तर बढ़ने, द्वीप गायब होने, तूफान अधिक हिंसक होने की स्थिति से हम अवगत हैं।"

उन्होंने सवाल रखा कि परिवर्तन लाने हेतु निर्णय करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

कार्डिनल टर्कशन ने कहा कि संत पापा का प्रेरितक विश्व पत्र मानव की क्षमता में बेहतरी हेतु बदलाव करने के लिए उपयुक्त माध्यम बन सकता है अगर व्यक्ति खुद को ईश्वर की अच्छाई से संचालित होने की अनुमति दे।

उन्होंने कहा, "जी हाँ हम बदल सकते हैं किन्तु हमें अपने आप को ईश्वर एवं उनकी कृपा के सामने खोलना होगा। यदि हम अपने को तकनीकी तक ही सीमित कर लेते हैं तो हम आगे नहीं बढ़ सकते।"

उन्होंने कहा कि हमें हृदय के सच्चे बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बतलाया कि उनका परिषद विश्वास की भाषा द्वारा बदलाव लाने हेतु कार्य करना चाहता है ताकि ईश्वर की कृपा द्वारा सच्चा परिवर्तन लाया जा सके।

कार्डिनल ने जानकारी दी कि परिषद पानी शुद्ध करने वाली इकाई स्थापित करके पानी शुद्ध करने हेतु कारर्वाई कर रहा है ताकि प्लास्टिक की बोतलों में पानी खरीदने की आवश्यकता न हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.