2018-06-19 17:20:00

ग्वाटेमाला के ज्वालामुखी विस्फोट पीड़ितों की मदद करेंगे संत पापा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जून 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी से पीड़ित लोगों की मदद हेतु अनुदान करेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया है कि संत पापा फ्राँसिस वाटिकन के समग्र मानव विकास सेवा विभाग द्वारा ग्वाटेमाला में राहत कार्य में मदद देने हेतु 1 लाख डॉलर अनुदान करेंगे।

ग्वाटेमाला की राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर फ्यूएगो ज्वालामुखी में 3 जून को विस्फोट हुआ था। जिसकी चपेट में आकर 62 लोगों की मौत हुई है। ज्वालामुखी विस्फोट के कारण 1.7 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे और करीब 13 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।

अनुदान की राशि प्रेरितिक राजदूत के माध्यम से सबसे अधिक प्रभावित धर्मप्रांतों को प्रेषित कर, पीड़ित लोगों की मदद की जाएगी।

प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि अनुदान के साथ-साथ ग्वाटेमाला के प्यारे लोगों के लिए पूरी काथलिक कलीसिया की ओर से प्रार्थना भी अर्पित की जाएगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.