2018-06-13 15:57:00

विश्व कप राष्ट्रों के बीच एकजुटता और शांति को बढ़ावा दे, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार 13 जून 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 13 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ बुधवारीय धर्मशिक्षा को साक्षा किया। इसके उपरांत संत पापा ने रुस में होने वाले विश्व कप के खिलाड़ियों और आयोजकों को अपनी शुभकामनायें दी।

संत पापा ने कहा,“कल रूस में विश्व कप शुरु हो जाएगा। मैं खिलाड़ियों और आयोजकों को अपनी सौहार्दपूर्ण बधाई भेजना चाहता हूँ, साथ ही उन लोगों को भी बधाई देना चाहता हूँ सामाजिक संचार के साधनों से इस घटना से जुड़े रहकर खेल का आनंद लेंगे।”  

संत पापा ने कहा,“यह महत्वपूर्ण खेल का आयोजन विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के बीच मिलन, संवाद और बंधुता का अवसर बने और राष्ट्रों के बीच एकजुटता और शांति को बढ़ावा मिले।”  

"2018 फीफा विश्व कप रूस" 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाला है। चैंपियनशिप का उद्घाटन करने वाला मेजबान रूस के लिए ये आयोजन काफ़ी मायने रखता है क्योंकि हर चार साल पर होने वाले विश्व कप फुटबॉल पर सारी दुनिया की निगाह लगी होती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.