2018-06-11 15:49:00

अमेरिका और उत्तरी कोरिया शिखर सम्मेलन हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार 11 जून 2018 (रेई) :  संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी कोरिया के नेताओं के बीच सिंगापुर में मंगलवार के शिखर सम्मेलन के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने कोरियाई प्रायद्वीप और दुनिया भर में शांतिपूर्ण भविष्य के लिए प्रार्थना की।

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 10 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों की संख्या में उपस्थित देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों ओर विश्वासियों के साथ देवदूत की प्रार्तना का पाठ करने के पश्चात "प्रिय कोरियाई लोगों" के लिए अपनी प्रार्थनाओं को नवीनीकृत किया।

उन्होंने प्रार्थना की कि संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी कोरिया के नेताओं के बीच आगामी शिखर सम्मेलन "कोरियाई प्रायद्वीप और दुनिया भर में शांति के भविष्य को आश्वस्त करने के लिए सकारात्मक मार्ग के विकास में योगदान दे सकता है।"

संत पापा ने मंगलवार, 12 जून को सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग यून के बीच निर्धारित एक बैठक का जिक्र किया।

संत पापा फ्राँसिस ने उत्तरी कोरियाई नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली बैठक के लिए प्रार्थना करने के लिए दुनिया भर के सभी लोगों को आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "आइये,हम एक साथ कोरिया की रानी, ​​हमारी माता का आह्वान करें कि वे इन वार्ता का मार्गदर्शन करें।"

और इतना कहकर संत पापा ने ‘प्रणाम मरिया’ प्रार्थना की अगुवाई की।

अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तरी कोरियाई नेता दोनों ही रविवार को सिंगापुर पहुंचे। वे शिखर सम्मेलन से पहले सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली हसीन लूंग के साथ अलग-अलग मिलेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.