2018-06-05 16:10:00

पर्यावरण के लिए ईश्वर के प्रति आभार


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 जून 2018 (रेई)˸ जब हम प्रकृति की हरियाली छटा, सुन्दर फूलों, आकाश में उड़ते पक्षियों, पानी में तैरते मछलियों एवं धरती पर विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं और सबसे बढ़कर प्रशन्नचित मनुष्यों को देखते हैं, तब मन प्रसन्न हो उठता है। हम इस पृथ्वी पर अपनी हर आवश्यकताएँ प्राप्त कर सकते हैं किन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि ईश्वर ने इसकी सृष्टि क्यों की हैं? उन्होंने इसकी सृष्टि इसलिए की है क्योंकि वे हमें बहुत अधिक प्यार करते हैं और हमारी खुशी के लिए सब कुछ मुप्त में प्रदान करना चाहते थे। यह हम पर निर्भर करता है कि हम उनके प्रति कितने आभारी हैं और उन कीमती उपहारों को किस तरह लेना चाहते हैं।

संत पापा ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर एक ट्वीट प्रेषित कर प्रभु से प्रार्थना की, "प्रभु, हमारी पृथ्वी एवं उन सभी के लिए जिनकी सृष्टि तूने की है हममें प्रशंसा एवं आभार की भावना जागृत कर।"








All the contents on this site are copyrighted ©.