2018-06-05 16:15:00

कार्डिनल ब्रावो के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 जून 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल मिग्वेल ओबान्दो ब्रावो के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके बहुमूल्य सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्डिनल का निधन रविवार 3 जून को हुआ, वे 92 वर्ष के थे।

निकारागुवा में मनाग्वा के ससम्मान सेवानिवृत कार्डिनल मिग्वेल ओबोन्दो ब्रावो एस. डी. वी. के निधन पर, 4 जून को संत पापा ने मनाग्वा महाधर्मप्रांत को एक तार संदेश प्रेषित कर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।

संत पापा ने कार्डिनल ब्रावो के उदार निष्ठा की याद की तथा कहा कि उन्होंने अपना जीवन ईश्वर एवं कलीसिया की सेवा के लिए अर्पित किया। उन्होंने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "मैं उनकी आत्मा की अनन्त शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ जिससे प्रभु येसु उन्हें अनन्त महिमा का मुकुट प्रदान करें।"

कार्डिनल ब्रावो के निधन के साथ ही कार्डिनलों की कुल संख्या 212 हो गयी है जिनमें से 115 कार्डिनल, संत पापा के चुनाव में भाग ले सकते हैं जबकि 97 कार्डिनल चुनाव में भाग नहीं ले सकते।  

कार्डिनल मिग्वेल ओबान्दो ब्रावो एस. डी. वी. का जन्म 2 फरवरी 1926 को निकारागुवा के जुईगालपा धर्मप्रांत में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 10 अगस्त 1958 को हुआ था तथा धर्माध्यक्षीय अभिषेक 31 मार्च 1968 को सम्पन्न हुआ था। वे 16 फरवरी 1970 को मनाग्वा के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने 25 मई 1985 में उन्हें कार्डिनल घोषित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.