2018-06-02 14:56:00

विश्व समुदाय ही स्थायी शांति की कुंजी, सीरियाई पुरोहित


अलेप्पो, सीरिया, शनिवार, 2 जून 2018 (सीएनए)˸ सीरिया में चल रहे संघर्षों का अंत स्थानीय लोगों से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नेताओं द्वारा ही संभव है। यह बात सीरिया के फ्राँसिसकन पुरोहित फादर इब्राहिम अलसाबाह ने 31 मई को पत्रकारों से कही।    

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं एक सीरियाई के रूप में आज समाधान हमारे हाथों में नहीं है। सीरिया के बाहर शांति निर्माण की कुँजी कई लोगों के हार्थों में है, खासकर, विश्व के बड़े देशों के हाथों में।"

अलेप्पो में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए फादर ने कहा कि वे अपने पूरे हृदय से प्रार्थना करते हैं कि प्रभावशाली देश हर प्रकार के सकटों का समाधान निकाल दें जिन्हें वे सीरिया में झेल रहे हैं।   

उन्होंने कहा कि अलेप्पो एवं समस्त मध्यपूर्व में अल्पसंख्यक अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं, खासकर, अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरियाई संकटों को दूर करने पर विचार करें क्योंकि इसका दुष्प्रभाव समुदाय में बहुत गहरा है।

47 वर्षीय फादर अलसाबाह का जन्म दमिश्क में हुआ है और वे 2014 में रोम में अपनी सेवा दे चुके हैं। "सवेरा आता है" फादर अलसाबाह की दूसरी किताब है जो अलेप्पो पर आधारित है।

फादर अलसाबाह ने कहा, "मैं हमेशा प्रार्थना की मांग करता हूँ क्योंकि मैं प्रार्थना की शक्ति पर गहरा विश्वास करता हूँ, साथ ही साथ, प्रेरिताई को जारी रखने के लिए भी प्रार्थना की आवश्यकता है। हम जो कुछ भी किया है वह इसलिए क्योंकि बहुत सारे लोग हमारे लिए प्रार्थना करते हैं।" उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग अपने हृदय में पवित्र आत्मा की प्रेरणा को सुनें क्योंकि जब हम ऐसा करेंगे तभी हम दुनिया में शांति को प्राप्त कर सकेंगे तथा कई संकटों और समस्याओं का समाधान प्राप्त करेंगे।

उनके अनुसार सीरिया में ख्रीस्तीयों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है हृदय में शांति प्राप्त करना।








All the contents on this site are copyrighted ©.