2018-05-30 17:00:00

संत मत्ती के बुलाहट का कैनवास संत पापा फ्राँसिस को उपहार में मिला


वाटिकन सिटी, बुधवार 30 मई 2018 (रेई) : इटली ने बोटेगा टिफ़र्नेट द्वारा बनाई गई संत मत्ती की बुलाहट की तस्वीर की एक प्रति संत पापा फ्राँसिस को उपहार दिया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार "कारावाजो, आत्मा और रक्त" फिल्म के लिए बोटेगा टिफ़र्नेट द्वारा बनाई गई संत मत्ती की बुलाहट के एक कैनवास की एक प्रति वाटिकन मीडिया और स्काय के प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल के साथ, बोटेगा टिफ़र्नेट के संस्थापक स्तेफनो लाजारी ने संत पापा फ्राँसिस को उपहार दिया। इस कैनवास में संत पापा द्वारा चुने गये आदर्श वाक्य "मिसेरान्दो अत्क्वे एलिजेन्दो" अर्थात “करुणा और चुनाव” भी लिखा गया है। इसे संत पापा के निवास स्थान संत मार्था में प्रदर्शित किया जाएगा।

संत पापा फ्राँसिस माईकेल आंजेलो मरीसी की कारावाजो कला को बहुत पसंद करते और सराहना करते हैं। जव वे कार्डिनल थे तभी से रोम स्थित संत लुईजी देई फ्राँचेसी गिरजाघर की दीवार पर संत मत्ती की बुलाहट के कैनवास पर मनन करने जाया करते थे। संत पापा को दिये गये कैनवास को, कारावाजो की उसी तकनीक और रंगों का उपयोग करके पेरुज्जा के चिता देल कास्तेलो के बोतेगा टिफ़र्नेट द्वारा चित्रित किया गया था। 

वाटिकन मीडिया के सहयोग से स्काई और मैग्निटुडो द्वारा निर्मित कला फिल्म 'कैरावाजिओ, द सोल एंड द ब्लड' की जनता और आलोचकों की बड़ी प्रशंसा मिली। वाटिकन संग्रहालयों एवं वेटिकन मीडिया दोनों के सहयोग से बनी फिल्म को दुनिया भर में मशहूर महान इतालवी कलाकारों "राफेल - द प्रिंस ऑफ द आर्ट्स" और "माइकल एंजेलो - इन्फिनिटी" को समर्पित किया गया। इस 'कैरावाजिओ, द सोल एंड द ब्लड' फिल्म को अक्टूबर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

बोटेगा टिफ़र्नेट के संस्थापक स्टेफनो लाज़ारी ने कहा, "संत पापा को इस असाधारण चित्रकला को देने में सक्षम हो पाना उसके लिए बड़े सम्मान की बात थी साथ ही उपहार देकर उसे बड़ी संतुष्टि मिली। कारावाजो की कला का एक उत्कृष्ट कृति है जो दया और येसु मसीह के बुलावे को दर्शाता है। यही संदेश संत पापा फ्राँसिस कलीसिया और पुरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.