2018-05-30 16:54:00

संत पापा के लिए दो कोरियाई एक साथ प्रदर्शन किया


वाटिकन सिटी, बुधवार 30 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ताइक्वोंडो संघ के कुछ कोरियाई एथलीटों को उनके सुन्दर प्रदर्शन प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस द्वारा धर्मशिक्षा देने के बाद ताइक्वोंडो संघ के कोरियाई एथलीटों ने बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन किया। उनका प्रदर्शन छोटा परंतु अर्थपूर्ण था। उत्तर और दक्षिण कोरिया के एथलीट काले और सफेद कपड़े पहने हुए थे। प्रदर्शन के बाद एक बच्ची ने शांति का प्रतीक एक कबूतर को उड़ाया। संत पापा और वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियों से उन्हें बधाई दी।  अंत में, सभी एथलीटों ने एक  महत्वपूर्ण बैनर का अनावरण किया जिसमें लिखा था : "शांति जीत से अधिक कीमती है।" संत पापा फ्रांसिस ने उनके जोश और प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

संत पापा ने कहा,“मैं आपके प्रदर्शन के लिए कोरियाई एथलीटों का धन्यवाद करता हूँ। दोनों कोरियाई एथलिटों का एक साथ प्रदर्शन करना : यह शांति के लिए इच्छा की एक अभिव्यक्ति है! यह सभी मानवता के लिए शांति का संदेश है! आप सभी को धन्यवाद!








All the contents on this site are copyrighted ©.