2018-05-24 11:43:00

नवें परिवार विश्व सम्मेलन हेतु दण्डमोचन की सन्त पापा ने की घोषणा


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 24 मई 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रायश्चित्त सम्बन्धी प्रेरितिक कार्यालय ने बुधवार को एक आज्ञप्ति प्रकाशित कर सूचित किया कि 21-26 अगस्त तक आयरलैण्ड के डबलिन शहर में आयोजित परिवारों के नवें विश्व सम्मेलन में, व्यक्तिगत रूप से, टेलीविजन या रेडियो के माध्यम से या आध्यात्मिक भागीदारी के माध्यम से भाग लेनेवाले पूर्ण दण्डमोचन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।   

आज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस इस सम्मावना की प्रस्तावना कर रहे हैं ताकि जो लोग इस सम्मेलन में शरीक होने की मंशा रखते हैं वे आध्यात्मिक रूप से इसके लिये स्वतः को तैयार कर सकें।   

दण्डमोचन किस प्रकार प्राप्त किया जाये इस विषय में कहा गया कि जो लोग विश्व परिवार सम्मेलन में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर भक्तिभाव से इसके समारोहों में भाग लेंगे उन्हें दण्डमोचन मिलेगा। बशर्ते कि वे पश्चाताप कर अपने पापों की क्षमा के लिये पुनर्मिलन संस्कार ग्रहण करें, ख्रीस्तयाग में शामिल होकर पवित्र यूखारिस्त ग्रहण करें तथा, पाप को दूर रख, शुद्ध हृदय से कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा के मनोरथों के लिये प्रार्थना करें।  

उन लोगों के लिये भी दण्डमोचन की घोषणा की गई है जो शारीरिक रूप से डबलिन सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो पायेंगे। कहा गया कि पुनर्मिलन संस्कार और यूखारिस्त ग्रहण कर, “हे पिता हमारे”  तथा प्रेरितों के धर्मसार की प्रार्थना का पाठ कर  परिवार सम्मेलन के धर्मविधिक समारोहों में आध्यत्मिक रूप से शामिल हुआ जा सकता है। इस अवसर पर रेडियो अथवा टेलेविज़न के माध्यम से सन्त पापा के प्रवचनों को सुनकर, अपने मनोरथों के लिये प्रार्थना की जा सकती है।  

परमधर्मपीठीय प्रायश्चित्त सम्बन्धी प्रेरितिक कार्यालय की आज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस विश्व परिवार सम्मेलन के अवसर पर दण्डमोचन तथा इन अनुग्रहों को देने मंशा इसलिये रखते हैं ताकि "विश्वासी सच्चे दिल से पश्चाताप कर उदारता से प्रेरित होवें तथा येसु मरियम और योसफ के पवित्र परिवार से उदाहरण लेकर परिवार की पवित्रता के प्रति स्वतः को समर्पित रख सकें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.