2018-05-23 16:01:00

संत पापा चिली के यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों के दूसरे दल के साथ मिलेंगे


वाटिकन सिटी, बुधवार 23 मई 2018 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि संत पापा फ्राँसिस 1 से 3 जून तक फादर फर्नांडो करदीमा के यौनपीड़ितों के दूसरे दल के साथ मिलेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा आज जारी किए गए एक सूचना में, चिली में साग्रादो कोराज़ोन डे प्रोविडेंसिया ("एल बोस्क") पल्ली में फादर करदीमा के यौनदुराचार पीड़ितों तथा उनके सहायकों के साथ जून के आरंभ में संत पापा फ्राँसिस मिलेंगे।

दूसरे दल के सदस्य

समूह में 5 पुरोहित हैं जो "शक्ति, विवेक और यौन शोषण के दुरुपयोग" के पीड़ित थे, साथ ही 2 पुरोहित जिन्होंने "न्यायिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया में पीड़ितों की सहायता की है और यौन दुर्व्यवहार पीड़ितों में से दो जन को इस दल में शामिल किया है।" इस दल को उसी भवन संत मार्था में आतिथ्य प्रदान किया जाएगा जहां संत पापा फ्राँसिस रहते हैं।

संवाददाता ने बताया कि इन लोगों में से अधिकांश ने फरवरी में महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स स्किकलुना और फादर जॉर्डि बर्टोमू के साथ चिली में हुई बैठकों में भी हिस्सा लिया था। दूसरों ने उनकी यात्रा के कुछ सप्ताह बाद सहयोग किया।

बैठक के बारे में विशिष्टता

प्रेस कार्यालय ने कहा कि आगामी जून की बैठक एक महीने पहले निर्धारित की गई थी क्योंकि "संत पापा फ्राँसिस दुर्व्यवहार पीड़ित पुरोहितों के साथ अपनी निकटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं, उनके दर्द में उनके साथ और उनका बहुमूल्य राय सुनना चाहते हैं ताकि कलीसिया में दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ाई और उसमें सुधार के उपायों की खोज की जा सके।" इस प्रकार बैठक के पहले चरण में संत पापा फ्राँसिस साग्रादो कोराज़ोन डे प्रोविडेंसिया पल्ली से पीड़ितों के साथ रहेंगे।

सभी बैठकें "विश्वास और गोपनीयता के माहौल में" आयोजित की जाएंगी। 2 जून शनिवार की सुबह को, संत पापा अपने निवास संत मार्था में व्यक्तिगत तौर पर मिस्सा करेंगे। दोपहर में, पूरे दल के साथ एक बैठक निर्धारित की गई है जिसके बाद संत पापा व्यक्तिगत रुप से उनसे मुलाकात करेंगे।

संत पापा ने चिली के विश्वासियों से इन पुरोहितों के प्रेरितिक कायों को करने को लिए उनका सहयोग और प्रार्थना की मांग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.