2018-05-19 15:32:00

हवाना में विमान हादसा के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की हार्दिक संवेदना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 मई 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने क्यूबा की राजधानी हवाना के होज़े मार्टी हवाई अड्डा के नज़दीक हुए विमान हादसा के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।

हादसा में कुल 106 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। देश की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से शनिवार को सांतियागो के महाधर्माध्यक्ष देवनिसियो ग्वीलेरमो ग्राचा इबानेज को एक पत्र प्रेषित कर संवेदना प्रकट करते हुए कहा, "विमान हादसा की दुःखद खबर सुन संत पापा अत्यन्त दुःखी हैं जो हवाना के होज़े मार्टी हवाई अड्डे के नज़दीक घटी और जिसमें कई लोग मौत के शिकार हुए हैं। वे मृतकों की आत्माओं की अनन्त शांति एवं घायलों की चंगाई हेतु प्रार्थना करते हैं।"

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा दुःखित परिवारों को सांत्वना प्रदान करते हैं। वे ईश्वर से आध्यात्मिक शांति एवं ख्रीस्तीय आशा की कामना करते तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।    

मेक्सिको की ट्रांसपोर्ट विभाग का कहना है, "उड़ान भरते वक्त विमान में कोई तकनीकी ख़राबी आ गई थी और ये सीधे ज़मीन पर आ गिरा।"

बीबीसी के अनुसार क्यूबा में 1980 के बाद होने वाला ये सबसे बड़ा विमान हादसा है। विमान हादसे के बाद देश में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.