2018-05-07 17:08:00

येसु से प्रेम करना सीखें, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 मई 2018 (रेई): "मेरे प्रेम में बने रहो। येसु ने मरने से पहले अपने चेलों को यह सलाह दी थी और यही सलाह आज भी येसु हम में से प्रत्येक को दे रहे हैं।" यह बात संत पापा फ्राँसिस ने रविवार अपराहन को रोम स्थित दिव्य संस्कार पल्ली के गिरजाघर में युखारीस्तीय समारोह के दौरान अपने प्रवचन में कही।

संत पापा ने संत योहन के सुसमाचार से लिए गये पाठ पर चिंतन किया जहाँ येसु अपने दुखभोग की शुरुआत करने से पहले एवं गेतसेमनी बारी जाने के पहले अपने चेलों से प्रेम में बने रहने को कहा था।

प्यार वह नहीं है जो फिल्मों में दिखाया जाता है

संत पापा ने कहा,आइये हम प्रेम पर विचार करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रेम पर आधारित एक फिल्म देखी थी देखने में अच्छी था। दो प्रेमियों में दोस्ती हुई, फिर मंगनी हुई पर फिल्म की समाप्ति ठीक नहीं हुई। उनका प्रेम टूट गया। प्रेम वह नहीं जो फिल्मों में दिखाया जाता है या वायलिन बजाना, रोमांटिक शब्दों से प्रेम का इजहार कर प्रेम करना फिल्मों में होता है। दैनिक जीवन में प्रेम कार्यों में दिखता हैं। माता अपने बच्चों से प्रेम करती है वह उनके लिए दिनभर काम करती है। उनकी देखभाल करती है। प्रेम सिर्फ बातों से नहीं अपितु कामों से प्रदर्शित किया जाता है।

हमें प्रभु ने सबसे पहले प्रेम किया

संत पापा ने वहाँ उपस्थित प्रत्येक को अपने आप से प्रश्न करने को कहा,“ मैं दूसरों के लिए क्या करता हूँ?” आपकी गली के बीमार लोग आपसे कहते हैं,“ आप मेरे लिए क्या करते हैं?”  संत पापा ने कहा,“ प्रेम कार्य के द्वारा दिखता है।” परिवार में माता पिता बच्चों के लिए करते हैं। बच्चे अपने माता पिता और दादा-दादी के लिए करते हैं उनकी मदद करते हैं उनकी बातों को सुनते है। इस तरह अपने दैनिक जीवन में अपने कामों द्वारा हम अपने प्रेम को दिखाते हैं।

येसु से सच्चा प्रेम सीखना

संत पापा ने कहा,“आज के दूसरे पाठ में एक वाक्यांश है जो हमारी आंखें खोल सकता है: प्यार हमेशा पहले होता है। ईश्वर ने अपने पुत्र को हमारे पास भेजकर अपने प्रेम को प्रकट किया। यही प्रेम है।

अपने प्रवचन के अंत में संत पापा ने कहा, “प्यार का थर्मामीटर है भाषा : दूसरों के बारे में बुरी बात नहीं बोलना।”  इसके बारे संत पापा ने दूसरे अवसरों में भी कहा था। संत पापा ने दूसरों के बारे शिकायत न करने के लिए उपाय पूछे जाने पर कहा, “यह बहुत आसान है और यह हर किसी के हाथों में है। जब आप दूसरों के बारे में बुरी बात करना चाहते हैं, तो अपनी जीभ काट लें! आह, यह फूल जाएगा? लेकिन यकीन करें कि आप और बुरी बात नहीं करेंगे।”








All the contents on this site are copyrighted ©.