2018-05-05 15:11:00

‘ड्यूटी पर या बाहर, एक स्विस गार्ड हमेशा स्विस गार्ड होता है!': संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शनिवार 5 मई 2018 (रेई) : जैसा कि 6 मई रविवार को 33 नए स्विस गार्ड संत पापा के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा करने के लिए तैयार हैं, संत पापा फ्रांसिस ने उन्हें शुक्रवार मई को संत पॉल छठे सभागार  में उनसे मुलाकात की और उन्हें याद दिलाया कि " ड्यूटी पर या बाहर, स्विस गार्ड हमेशा स्विस गार्ड होता है!"

6 मई को प्रेरितिक भवन के प्रांगन में, स्विस गार्ड की भर्ती एवं पारंपरिक शपथ ग्रहण की तैयारी में आये  33 नव नियुक्तों और उनके परिवार के सदस्यों तथा स्विस अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का संत पापा फ्राँसिस ने स्वागत किया। संत पापा ने आशा व्यक्त की कि वाटिकन में रहकर ये सैनिक अपने विश्वास को मजबूत कर पायेंगे और कलीसियाई समुदाय को अपना मानने की भावना में बढ़ पायेंगे।।

संत पापा ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए विशेष सैन्य दल का धन्यवाद दिया जो "अनुशासन, कलीसियाई भावना, विवेकाधिकार और दृढ़ता एवं शांत व्यावसायिकता" के साथ हर दिन अपनी सेवा देते हैं।"संत पापा ने रोम के धर्माध्यक्ष के प्रति उनकी दृढ़ निष्ठा को उजागर किया और याद दिलाया कि 6 मई को शपथ ग्रहण समारोह 147 स्विस सैनिकों की याद दिलाता है जो 1527 में रोम में संत पापा क्लेमेंट सातवें  की रक्षा में मारे गए थे।

" उनका बलिदान हमेंशा इस बात को ध्यान में रखने हेतु निमंत्रण और सैन्य-दल के विशिष्ट गुणों का एहसास दिलाती है कि वे सदा काथलिक विश्वास में जीते रहें, येसु के साथ दोस्ती में और कलीसिया के प्रेम में दृढ़ बने रहें, प्रसन्न रहें और छोटे-बड़े दैनिक कार्यों में, नम्रता, साहस, धैर्य, उदारता और एकजुटता दिखाएं।"

संत पापा ने कहा कि आप वाटिकन में सेवा करते समय इन गुणों को अभ्यास करने के लिए बुलाए गये है। इसलिए जब आप अपनी वर्दी में हैं या नहीं, तो भी:"एक स्विस गार्ड हमेशा स्विस गार्ड होता है, सभी समय, ड्यूटी पर और बाहर!"

विदित हो कि सैन्य-दल में भर्ती होने के लिए, उम्मीद्वार को स्विटजरलैंड का होना चाहिए, काथलिक, अविवाहित, 19 से 30 साल के बीच का और कम से कम 1.74 मीटर लंबा होना चाहिए!








All the contents on this site are copyrighted ©.