2018-05-04 12:13:00

सन्तों की घोषणा पर मतदान हेतु कार्डिनल परिषद की होगी बैठक


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 मई 2018 (रेई,वाटिकन रेडियो):  सन्त पापा फ्राँसिस ने कतिपय सन्तों की घोषणा हेतु कार्डिनल परिषद की बैठक की घोषणा की है। शनिवार 19 मई को कार्डिनल परिषद की बैठक का ऐलान किया गया है।  

19 मई को प्रातः कालीन प्रार्थना के उपरान्त सन्त पापा कार्डिनल परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वाटिकन तथा रोम में निवास करनेवाले समस्त कार्डिनलों को आमंत्रित किया गया है।  

कार्डिनल परिषद की बैठक के दौरान छः धन्य घोषित आत्माओं को सन्त घोषित किये जाने पर चिन्तन किया जायेगा। इनमें सन्त 1963 से 1978 तक सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष रहे सन्त पापा पौल षष्टम एवं लातीनी अमरीका स्थित सान साल्वाडोर के शहीद महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो भी शामिल हैं। सन् 1980 में महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वे ख्रीस्तयाग अर्पित कर रहे थे।   

अन्य धन्य आत्माएँ जिनकी सन्त घोषणा पर बातचीत की जायेगी वे हैं:

- पवित्र संस्कार की आराधना करनेवाली धर्मबहनों के धर्मसंघ के संस्थापक धर्म प्रान्तीय पुरोहित फ्राँन्चेस्को स्पिनेल्ली जो थे

 - धर्मप्रान्तीय पुरोहित विन्चेन्सो रोमेओ

 - येसु ख्रीस्त की अकिंचन दासियाँ नामक धर्मसंघ की संस्थापिका कुँवारी कैथरीन कास्पेर

 - क्रूसेड के मिशनरी नामक धर्मसंघ की संस्थापिका नीई नज़ारिया इग्नासिया मार्क मेसा।  








All the contents on this site are copyrighted ©.