2018-05-02 17:12:00

रोम स्थित पवित्र संस्कार पल्ली में संत पापा का दौरा


वाटिकन सिटी, बुधवार 2 मई 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस रविवार 6 मई अपराहन को रोम स्थित लार्गो अगोस्ता के पवित्र संस्कार पल्ली का दौरा करेंगे। वहाँ विकलांग लोगों के लिए बनाये गये घर "कासा देला जोया" "आनंदालय" का उद्घाटन करेंगे।

संत पापा रविवार को करीब 4 बजे अपराहन पवित्र संस्कार पल्ली पहुचेंगे। वहाँ संत पापा का स्वागत महाधर्माध्यक्ष अंजेलो दे दोनातिस, कार्डिनल जोस जोर्ज रोसा, कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले पल्ली पुरोहित डोन मौरिजियो मिरिल्ली करेंगे। संत पापा प्रार्थनालय में माता-पिता, एक युवक, एक युवती और एक बच्चे द्वारा पूछे चार प्रश्नों का उत्तर देंगे। फिर वे पल्ली हॉल में पल्ली के बुजुर्गों और बीमारों से मुलाकात करेंगे।।

इसके बाद वे "कासा देला जोया" के परिसर का दौरा करेंगे। दिन में केंद्र के रूप में उपयोग की जाने वाली जगह को बेघर लोगों की रात सेवा के लिए प्रयोग में लाई जाएगी। वहाँ वे कारितास के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

संत पापा "कासा देला जोया" घर की आशीष देंगे। वहाँ वे 7 लड़कों और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे जो 6 मई से ही उस घर में रहना शुरु करेंगे। उनके साथ दो धर्मबहनें और एक लड़की भी रहेगी।

करीब साढ़े पाँच बजे संत पापा पल्लीवासियों के साथ पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे। समारोह के दौरान वे एक युवती को दृढ़करण का संस्कार देंगे जो माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से वह और उसकी माँ पीड़ित है। मिस्सा के बाद संत पापा गिरजाघर के बाहर बड़े पर्दे पर मिस्सा में भाग ले रहे पल्लीवासियों के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.