2018-04-30 15:56:00

"एक दुर्लभ जीवन" एसोसिएशन को संत पापा फ्राँसिस का अभिवादन


वाटिकन सिटी, सोमवार 30 अप्रैल 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 30 अप्रैल को वाटिकन के संत कलेंमेंटीन सभागार में "एक दुर्लभ जीवन" एसोसिएशन के करीब 60 सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा ने एसोसिएशन के अध्यक्ष  डेविड के पिता को इसकी शुरुआत करने के उद्देश्यों और अपना अनुभव बांटने के लिए तथा आशा के संकेत के रुप में रोम आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि दुर्लभ बीमारियों पर अनुसंधान और एकजुटता पर कार्य करने वाले संघों से मिलकर उन्हें हमेशा खुशी होती है। बेशक, उन्हें भी पीड़ा और कठिनाइयों को देखकर दुःख होता है। वे उन परिवारों की प्रशंसा करते हैं जो इस वास्तविकता का सामना मिलकर करते हैं और इसे सुधारने के लिए प्रयासरत हैं।

संत पापा ने कहा,“आप, जोर्ज और रोसीटा, आपके बेटे डेविड के लिए और दुर्लभ बीमारी से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए कुछ करने की तीव्र इच्छा है। आपने एसोसिएशन को जो नाम दिया है: "एक दुर्लभ जीवन", बहुत कुछ कहता है, क्योंकि यह डेविड की वास्तविकता के साथ आपकी नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मकता को व्यक्त करता है। यह नाम कहता है कि आप सकारात्मक रुप में जीवन को देखते हैं। हर मानव जीवन अद्वितीय है और यदि यह दुर्लभ या बहुत दुर्लभ रोग ग्रस्त है, तो भी यह जीवन है।”

यह सकारात्मक रूप में प्यार का "चमत्कार" है। यह प्यार ही है जो नकारात्मक स्थिति में भी अच्छा देखना जानता है।  यह जानता है कि रात के अंधेरे में छोटी लौ को कैसे रखा जाए।

संत पापा ने कहा,“प्यार एक और चमत्कार करता है, यह रोज़मर्रा की जिंदगी में बीमार या कठिन परिस्थिति से पीड़ित होने पर भी दूसरों के लिए खुला रहता है और अपनी तकलीफ साझा करने में सक्षम होता है।

संत पापा ने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि ‘जीवन और आशा’ का दौड़ जिसे "एक दुर्लभ जीवन" एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने घर से शुरुआत की है, दस दिनों में 700 किलोमीटर का रास्ता तय करके रोम पहुँचे हैं। संत पापा ने उन सभी को बधाई दी जिन्होंने इस "दुर्लभ जीवन की दौड़" में भाग लिया और उन सभी लोगों को भी जिन्होंने इनका सहयोग दिया। संत पापा ने उनके लिए और एसोसिएशन के सभी सदस्यों के लिए अपनी प्रार्थना की आश्वासन दिया।

वदित हो "एक दुर्लभ जीवन" एसोसिएशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो वैज्ञानिक अनुसंधान के समर्थन में उपयोगिता और सामाजिक एकजुटता के साथ दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य संरक्षण, एलन-हेरडॉन-डुडली सिंड्रोम एएचडीएस पर विशेष ध्यान देता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.