2018-04-28 12:27:00

विश्व ख्रीस्तीय मंच से संत पापा फ्राँसिस : 'मैं आपके साथ सम्मिलित हूँ'


वाटिकन सिटी, शनिवार 28 अप्रैल 2018 ( रेई ) :  :संत पापा फ्राँसिस ने कोलंबिया में हो रहे विश्व ख्रीस्तीय मंच में भाग लेने हेतु आये विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के प्रतिनिधियों के नाम संदेश में कहा कि वे उनके साथ हैं। 

संत पापा फ्राँसिस ने कोलंबिया के बोगोटा में विश्व ख्रीस्तीय मंच की सभा के प्रतिभागियों का अभिवादन किया। ख्रीस्तीय एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय सम्मेलन की ओर से सभा में भाग ले रहे  फादर जॉन उस्मा गोमेज ने संत पापा के संदेश का 25 अप्रैल को पढ़ सुनाया. 24 से 27 अप्रैल तक पांच दिवसीय सभा की विषय वस्तु है, "पारस्परिक प्रेम जारी रखें" (इब्रानियों 13: 1)

संत पापा ने कहा कि वे प्रतिभागियों के साथ हैं। वे घटना को विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के प्रतिनिधियों को एकता के बारे में येसु की प्रार्थना को पूरा करने के लिए भाइयों और बहनों के साथ मिलकर जुड़ने की संभावना के रूप में मान्यता प्राप्त अवसर के रूप में देखते हैं। संत पापा ने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि उन्हें व्यक्तिगत तथा कलीसियाई "अनुभवों और विश्वासों"को स्वतंत्र और एक दूसरे का सम्मान करते हुए साझा करने और एकजुट होने का अवसर मिले।

उन्होंने कहा, "मानवता को इस एकजुटता की बहुत जरूरत है, जो आदर, सम्मान, पारस्परिक क्षमा और हर स्थिति में मानव गरिमा की वास्तविक रक्षा को प्रोत्साहित करता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.