2018-04-24 17:25:00

टोरंटो शहर में वैन हमले के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ कनाडा के टोरंटो शहर में सोमवार को हुए हमले के कारण मृत्यु के शिकार लोगों एवं घायलों के लिए कार्डिनल थॉमस कॉलिन्स और टोरंटो महाधर्मप्रांत के विश्वासी प्रार्थना कर रहे हैं।

सोमवार को टोरंटो के व्यस्त शहर में एक व्यक्ति ने वैन से पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हो गए हैं।

टोरंटो के पुलिस प्रमुख मार्क सौंदर्स से कहा, घटना "निश्चित रूप से जानबूझकर किया गया लगता है, यद्यपि राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री राल्फ गुडाल ने कहा, यह भयानक "हमला" राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी भी तरह से जुड़ा हुआ प्रतीत नहीं होता है।

जैसे ही वैन एक पड़ाव पर रूकी, एक टोरंटो पुलिस अधिकारी ने चालक का मुकबला किया। ड्राइवर ने शायद पुलिसकर्मियों पर कोई चीज़ तान रखी थी और अधिकारी चिल्लाकर उसे नीचे उतरने को कह रहे थे। उसके बाद उस शख़्स को बिना किसी गोलीबारी के हिरासत में ले लिया गया। टोरंटो के महाधर्माध्यक्ष थॉमस कॉलिन्स ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मैं समस्त टोरंटो महाधर्मप्रांत के काथलिक समुदाय को निमंत्रण देता हूँ कि आज के हिंसक हमले में जो लोग मारे गये तथा घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करने में, आप मेरे साथ सहभागी हों।" उन्होंने विश्वासियों को निमंत्रण दिया कि वे पीड़ित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना करें। वक्तव्य के अंत में उन्होंने कहा है कि जो लोग पीड़ित हैं उनके लिए आराम लाने एवं उनकी देखभाल करने के लिए हम एक साथ प्रयास करें।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू ने हमले के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उस अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया, जिसने अत्यन्त कठिन परिस्थिति का सामना साहस पूर्वक किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है तथा कनाडा के सभी लोगों की सुरक्षा हेतु कार्य करना जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.