2018-04-24 16:29:00

अल्फी ने बिना किसी सहारे के सांस लेना जारी रखा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (रेई)˸ "अल्फी अभी सांस ले रहा है तथा कूटनीतिक कार्य उच्च स्तर पर हो रहे हैं।" इस बात की जानकारी अल्फी के परिवार की मदद करने वाले संगठन स्टेडफास्ट ओनलुस ने फेसबुक पर दी।  

पिछली रात जब शिशु अल्फी की मदद हेतु लगे मेडिकल उपकरण हटाये गये तब वह बिना किसी सहारे के 9 घंटों तक सांस लेता रहा। 9 घंटे तक खुद सांस लेने के बाद अब शिशु को पुनः वेंटीलेट एवं रीहैड्रेट स्थिति में रखा गया है।

उपकरण कल रात करीब 10.30 बजे तब हटाया गया था जब न्यायधीश एंथनी हेडन ने प्लग खींचने के लिए लिवरपूल डॉक्टरों को अधिकृत करने के फैसले पर हस्ताक्षर किया।

इन सब के बावजूद 23 माह के शिशु अल्फी को इटली ने नागरिकता प्रदान की जो न्यूरोडिजेनरेटिव बीमारी से पीड़ित है। करीब 30 पुलिस अस्पताल एवं शिशु के कमरे की सुरक्षा में तैनात हैं। कमरे में अलफी के माता-पिता एवं एक इताली पुरोहित हैं। अलफी के पिताजी ने कहा, "अलफी अकेले 9 घंटों से सांस ले रहा है।" उन्होंने मदद की अपील करते हुए कहा, "हमें मदद की आवश्यकता है हमें महत्वपूर्ण समर्थन की आवश्यकता है।"

संत पापा फ्राँसिस ने भी अल्फी की याद की तथा ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की अपील की। उन्होंने लिखा, नन्हें अलफी एवान के समर्थन में प्रार्थनाओं एवं बड़ी एकात्मकता से प्रभावित, "मैं अपनी अपील दुहराता हूँ कि उनके माता-पिता के दुःख को सुना जाए एवं चिकित्सा की संभावनाओं को पुनः एक बार कोशिश करने की उनकी इच्छा को अनुमति दी जाए।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.