2018-04-18 15:02:00

संत पापा ने समग्र मानव विकास के अनुमोदन हेतु आर्थिक नेताओं से आग्रह किया


वाटिकन सिटी,बुधवार 18 अप्रैल 2018 (रेई) : संत पापा ने वॉशिंगटन डीसी में शनिवार की विश्व बैंक की वसंत कालीन सभा को ध्यान देते हुए प्रतिभागियों से आग्रह किया कि उन नीतियों को आगे बढ़ायें जो आर्थिक समावेश और विश्व के सबसे गरीब लोगों के जीवन को बढ़ावा देने के लिए समर्थन करते हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि आगामी विश्व बैंक की बैठक में प्रतिष्ठित अभिन्न विकास के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे जो "मानव गरिमा का सम्मान करता है।"

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने वाशिंगटन में शनिवार से होने वाले विश्व बैंक के वसंत कालीन बैठक का उल्लेख किया और प्रतिभागियों को "गरीबों के जीवन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय समावेशन के प्रयास" को प्रोत्साहित किया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा और विश्व बैंक समूह वसंत कालीन बैठक में वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय बैंकों के संचालकों, वित्त और विकास मंत्रियों, निजी क्षेत्र के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों को इकट्ठा करती है।

इस साल की वसंत कालीन बैठकें वाशिंगटन, डीसी में 16 से 22 अप्रैल तक चलेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.