2018-04-18 15:42:00

संत पापा ने इतालवी कारितास सम्मेलन को भेजा संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार 18 अप्रैल 2018 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने प्रतिभागियों को समाज के हासिये पर जीवन यापन करने वालों के लिए ‘करुणा के प्रेरित’ बनने का आग्रह किया।

संत पापा फ्राँसिस ने इटली के धर्मप्रांतीय कारितास दल के 40 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें सबसे गरीब और हाशिए पर जीने वाले लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाने का आग्रह किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन द्वारा भेजे गये पत्र में संत पापा ने इटालियन कारितास नेटवर्क को दो अध्यक्षों को याद किया जिन्होंने कलीसिया को एक विरासत के साथ समृद्ध किया गया जो आज भी "दान और दया के प्रामाणिक फल" प्रदान करते हैं।

अपने संदेश में संत पापा ने कहा कि अलबानो तेरमे में 16 से 19 अप्रैल तक चलने वाले सम्मेलन से वे आशा करते हैं कि सभी प्रतिभागी समाज के हासिये पर जीवन यापन करने वालों के लिए ‘करुणा के प्रेरित’ बनें।

 अक्टूबर में धर्माध्यक्षों के आगामी धर्मसभा को ध्यान में रखते हुए, सम्मेलन में चर्चा का विषय है, 'युवा, विश्वास और बुलाहटीय आत्मपरख' ।








All the contents on this site are copyrighted ©.