2018-04-03 13:49:00

नारेक के संत ग्रेगोरी की प्रतीमा को वाटिकन में स्थापित किया जाएगा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (रेई)˸ वाटिकन में 5 अप्रैल को नारेक के संत ग्रेगोरी की कांसे की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा जहाँ अर्मेनियाई राष्ट्रपति सेरज़ सरगस्यान भी उपस्थित होंगे।

प्रतीमा पर आशीष की धर्मविधि का अनुष्ठान संत पापा फ्राँसिस करेंगे जिसमें तीन प्राधिधर्माध्यक्ष उपस्थित होंगे˸ एतखमियादजिन से अरमिनिया के कथोलिकोस एस एस कारेकिन द्वितीय, सिलिलिया के कथोलिकोस एस एस अराम प्रथम तथा सिलिकिया के काथलिक अरमेनियाई प्राधिधर्माध्यक्ष कथोलिकोस क्रिकोस बेद्रोस बीसवें।

यह मूर्ति आर्मेनियाई मूर्तिकार डेविड ईरवेन्सी द्वारा निर्मित है, जो आर्मेनिया के राष्ट्रपति द्वारा संत पापा फ्रांसिस को दिये गये मॉडल के आधार पर बनाया गया है जिसको उन्होंने  जून 2016 में आर्मेनिया में संत पापा की यात्रा के दौरान भेंट किया था।

12 अप्रैल 2015 को संत पापा फ्राँसिस ने अमरीका के डेढ़ मिलियन अरमेनियाई शहीदों की यादगारी में संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया था, तभी नारेक के संत ग्रेगोरी को विश्वव्यापी कलीसिया के धर्माचार्य के रूप में सम्मानित किया गया था। इस घटना ने एक असाधारण अवसर प्रदान किया था जिसमें दो कलीसियाओं के बीच ख्रीस्तीय एकता की भावना चरम पर थी। इस अवसर पर अरमेनिया के सभी धर्मगुरूओं ने रोमी परमाध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी।

नारेक के संत ग्रेगोरी की प्रतिमा के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाने हेतु उनकी दूसरी प्रतीमा 2018 के अंत में एखमियादजिन की वाटिका में स्थापित की जाएगी।

सतहतर वर्षीय अर्मेनियाई मूर्तिकार डेविड ईरवान्सी फ्रांस के निवासी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और उसके कार्यों का उद्घाटन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में किया गया है।

दो मीटर ऊँची प्रतीमा संत को उनकी दृष्टि के साथ प्रस्तुत करता है जो आकाश की ओर निहार रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.