2018-04-03 13:03:00

तलाक करने वाले माता-पिता के बच्चों की चंगाई हेतु आध्यात्मिक साधना


वॉशिंगटन, मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (सीएनए)˸ प्यू अनुसंधान केंद्र के अनुसार केवल 46 प्रतिशत अमरीकी, 18 साल से कम उम्र तक परम्परागत परिवारों में अपने माता- पिता के साथ रहते हैं।

वे जो अभी वयस्क हो चुके हैं तथा जो तलाक हुए परिवारों में बढ़े हैं, वॉशिंगटन के संत जॉन पौल द्वितीय राष्ट्रीय तीर्थ पर, अपने घावों की चंगाई पाना चाहते हैं जिनको उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक के कारण पाया है।  

तीर्थस्थल पर चंगाई प्रार्थना के संचालक दानिएल मेओला ने कहा कि कई लोग अपने माता-पिता के तलाक को चुपचाप सह लेते हैं।

उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक का उदाहरण लेते हुए काथलिक न्यूज एजेंसी से कहा, "भले ही हमारे माता-पिता व्यक्तिगत रूप से हमें अत्याधिक प्यार करते हैं किन्तु उनके संयुक्त स्नेह को हमने खो दिया है। हमें यह पहचानने की आवश्यकता है कि हमारे लिए शोक मनाने के लिए कुछ है।"   

"तलाक देने वालों के बच्चों को नियमतः यह नहीं पूछा जाना चाहिए कि वे अपने माता-पिता के तलाक के बारे कैसा महसूस करते हैं।" 

मेओला ने कहा कि हमारा समाज कहता है कि बच्चों को सही सलामत होना चाहिए। उनके लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यहाँ तलाक पर कई रोचक प्रवचन दिये जाते हैं ...किन्तु यह हमें मौन बना देता है।

तलाक हुए कई माता-पिता के बच्चे अपने अनुभवों को शांत रखना सीख जाते हैं किन्तु वयस्क होने पर उनके घाव अपने आप बाहर आ जाते तथा वे संबंधों को बनाये रखने में असमर्थ हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक साधनाओं में कई प्रतिभागियों ने अपने माता-पिता की गलतों को दुहराने के डर को व्यक्त किया।

मेओला ने कहा कि "विवाह का निर्माण एक करुणावान प्रेम है... मैं सोचता हूँ कि यदि हम अपने माता-पिता को क्षमा दे पाते अथवा क्षमा देने का निश्चय करते हैं तो यह हमारे प्रेम और हमारे विवाह के लिए सचमुच एक अच्छी नींव होगी।

उन्होंने युवाओं से कहा, "आप अपने माता-पिता से प्रेम करते हुए तलाक से घृणा करें। कलीसिया में हमारे लिए यही एक सुन्दर विशिष्टता है।"

मेओला ने बतलाया कि सभी प्रतिभागियों के लिए आध्यात्मिक साधना का उद्देश्य उनके घावों एवं उनकी चिंताओं में ख्रीस्त की चंगाई लाना है।

आध्यात्मिक साधना में विशेष रूप से पिता हमारे पर मनन चिंतन किया जाता है। अपने माता-पिता के साथ संबंध एवं तलाक के बाद उनके साथ रिश्ता पर छोटे दलों में विचार-विमर्श किया जाता है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.