2018-04-02 16:35:00

संत पापा जॉन पॉल द्वितीय की 13वीं पुण्यतिथि


वाटिकन सिटी,सोमवार,2 अप्रैल 2018 (रेई) : आज 2 अप्रैल संत पापा जॉन पॉल द्वितीय की तेरहवीं पुण्य तिथि है। 2 अप्रैल 2005 को 21 बजकर 37 मिनट पर संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने आखिरी सांस ली। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों से करीब 7 मिलियन तीर्थयात्री संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में जमा हो गये थे।

मृत्यु की घोषणा

16 अक्टूबर, 1978 को निर्वाचित संत पापा को शुभकामना देने वाले लोगों के दर्द की कई छवियां आभार के साथ साथ उनके विश्वास को गहरा करती हैं। 2 अप्रैल की रात को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में रोजरी करते हुए हजारों की संख्या में विश्वसियों को संत पापा के मौत की घोषणा राज्य सचिवालय के उपसचिव मोन्सिन्योर लेयोनार्डो सैंड्री ने की थी।

भीड़ की श्रद्धांजलि

संत पापा के मौत की खबर सुनकर अगले ही दिन वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरी दुनिया के लोगों की लंबी लाइनें लगी थी। 8 अप्रैल 2005 को अंतिम संस्कार और पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता कार्डिनल मंडल के डीन कार्डिनल जोसेफ रात्सिंगर ने किया था। कुछ दिनों बाद वे परमाध्यक्ष चुने गए और बेनेडिक्ट XVI के नाम से जाने गये।

उनकी मृत्यु के 10 साल बाद, 27 अप्रैल, 2014 को संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें संत घोषित किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.