2018-03-29 17:11:00

संत पापा द्वारा ख्रीस्तीय, मुस्लमान एवं बौद्ध लोगों के पैर धोवन


रोम, बृहस्पतिवार, 29 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ संत पापा फ्राँसिस गुरूवार 29 मार्च की संध्या पुण्य बृहस्पतिवार की धर्मविधि रोम स्थित रेजिना चेली कैदखाने में सम्पन्न करेंगे जहाँ वे कैदखाने के अधिकारियों द्वारा चुने गये बारह कैदियों के पैर धोयेंगे।

पैर धोने हेतु चुने गये बारह लोग, इटली, फिलीपींस, मोरोक्को, मोलदाविया, कोलोम्बिया, नाईजीरिया एवं सीयेरा लेओने के हैं। उनमें से आठ काथलिक हैं तथा दो मुस्लिम, एक बौद्ध एवं एक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के हैं।

2013 में संत पापा चुने जाने के तुरन्त बाद संत पापा फ्राँसिस ने युवा कैदखाना केंद्र का दौरा किया था जहाँ उन्होंने पहली बार कुछ महिलाओं एवं गैरख्रीस्तीयों के पैर धोये थे।

रेजिना चेली पहुँचकर करीब 4.00 बजे संत पापा सबस पहले वहाँ के बीमार कैदियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे कोएना दोमिनी में पुण्य बृहस्पतिवार धर्मविधि सम्पन्न करेंगे। वे उन्हें एक उपहार भी भेंट करेंगे।

वाटिकन लौटने के पूर्व वे जेल के आठवें विभाग का दौरा करेंगे।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.