2018-03-27 15:10:00

साइबेरिया में आग के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 मार्च 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिस ने पश्चिमी साइबेरिया के केमेरोओ शहर स्थित खरीदारी और मनोरंजन मॉल में लगी आग में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनके लिए प्रार्थना अर्पित की।

रूसी जांचकर्ताओं ने सोमवार को पुष्टि दी कि इस घटना में कुल 64 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें से कई बच्चे थे।

केमेरोओ शहर में द विंटर चेरी कॉम्प्लेक्स एक लोकप्रिय स्थल था जो रविवार को अतिथियों से भरा था तभी उसमें आग लग गई। स्थानीय समाचार पत्रों में बतलाया गया है कि बच्चों का ट्रैम्पोलिन कमरा एवं चौथा मंजिल का सिनेमा हॉल धुँआ तथा आग की लपट से घिर गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि आपातकालीन निकास बंद हो गया था एवं अधिकारी एक सुरक्षा अधिकारी की खोज कर रहे थे जिसपर संदेह था कि उसने आग के खतरे की सूचना पाकर सार्वजनिक घोषणा व्यवस्था को बंद कर दिया था।

पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें कॉम्प्लेक्स के मालिक एवं कम्पनी के मैनेजर भी शामिल हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने 26 मार्च को, एक तार संदेश प्रेषित कर शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ̎संत पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं तथा इस त्रासदी के शिकार सभी लोगों को अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। वे उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो शोकित हैं। वे अधिकारियों एवं घायलों की मदद करने तथा खोये हुए लोगों को खोजने में लगे राहत कर्मियों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं।̎

कार्डिनल ने कहा कि संत पापा मृतकों की आत्माओं को करुणावान प्रेमी ईश्वर को समर्पित करते हैं। वे सभी लोगों पर प्रभु की शांति एवं सांत्वना की आशीष की कामना करते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.