2018-03-23 11:37:00

वाटिकन ने प्रकाशित किया पुण्य सप्ताह हेतु सन्त पापा फ्राँसिस का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने गुरुवार को पुण्य सप्ताह हेतु सन्त पापा फ्राँसिस का कार्यक्रम प्रकाशित किया। येसु मसीह के दुखभोग, क्रूसमरण एवं पुनःरुत्थान के स्मरणार्थ इस वर्ष पुण्य सप्ताह रविवार 25 मार्च से पहली अप्रैल तक मनाया जा रहा है।

रविवार, 25 मार्च को खजूर रविवार के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में धर्मविधिक शोभायात्रा तथा ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दिन धर्मप्रान्तीय स्तर पर युवा दिवस भी मनाया जा रहा है।    

पुण्य सप्ताह के गुरुवार यानि 29 मार्च को सन्त पापा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर तेलों पर आशीष देंगे। यह पवित्र तेल स्नान संस्कार,  दृढ़ीकरण, पौरोहित्य तथा रोगियो के अन्तमलन संस्कारों के लिये उपयोग में लाया जाता है। गुरुवार सन्ध्या, सन्त पापा फ्राँसिस रोम स्थित रेजिना चेली नामक बन्दीगृह का दौरा कर यहाँ प्रभु येसु ख्रीस्त के साथ शिष्यो के अन्तिम भोजन की स्मृति में कुछ क़ैदियों के पैर धोयेंगे तथा ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

पुण्य शुक्रवार को सन्त पापा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में दुखभोग की धर्मविधि, बाईबिल पाठ, क्रूस की आराधना तथा पवित्र यूखारिस्त की धर्मविधि का नेतृत्व करेंगे। शुक्रवार सन्ध्या रोम स्थित ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम में वे क्रूस मार्ग की विनती तथा उसपर चिन्तन का नेतृत्व करेंगे।  

पुण्य शनिवार की सन्ध्या सन्त पापा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में पास्का जागरण तथा शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि प्रभु येसु मसीह के पुनःरुत्थान के स्मरणार्थ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे जबकि रविवार पहली अप्रैल को पास्का महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में ख्रीस्तयाग अर्पण के उपरान्त रोम शहर एवं विश्व के नाम अपना पास्का सन्देश जारी करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.