2018-03-21 17:07:00

संत पापा को इटली के राष्ट्रपति का पत्र


रोम, बुधवार, 21 मार्च 2018 (रेई)˸ इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तारेल्ला ने संत पापा फ्राँसिस को एक संदेश प्रेषित कर उन्हें उनके पाँचवें सालगिराह पर बधाइयाँ दीं।

उन्होंने लिखा, ̎ विश्वव्यापी कलीसिया के चरवाहे के रूप में अपनी प्रेरिताई आरम्भ करने के पाँचवें सालगिराह पर मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं अपनी ओर से तथा इटली की जनता की ओर से आपके एवं काथलिक कलीसिया और सारी मानवता की सेवा हेतु शुभकामनाएं अर्पित करूँ।̎   

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वार्ता एवं मेल-मिलाप के रास्ते लोगों एवं राष्ट्रों के बीच, सबसे कमजोर लोगों की आवश्यकताओं एवं आशाओं पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ रहा है। अफ्रीका, एशिया, लातीनी अमरीका एवं यूरोप के देशों में प्रेरितिक यात्रा हेतु  अथक समर्पण लगातार जारी है जो सबसे प्रत्यक्ष साक्ष्य है।

इटली के राष्ट्रपति ने इटली एवं संत पापा के बीच संबंध पर भी प्रकाश डाला। इटली के नागरिकों तथा इटली में रहने वाले लोगों की सामाजिक एवं आध्यात्मिक आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए कई महत्वपूर्ण शहरों की प्रेरितिक यात्रा के लिए संत पापा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने क्वीरनाले भवन की यात्रा के दौरान भी उनकी चिंता के लिए अपना आभार प्रकट किया था।

संदेश के अंत में संत पापा को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा, ̎मैं सभी इटली वासियों के साथ आपको इन पाँच सालों के आपके कार्यकाल के लिए बधाई देता हूँ तथा आने वाले पास्का पर्व की शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ जो हमारे अस्तित्व, स्वतंत्रता, न्याय एवं शांति को प्रोत्साहन देने हेतु प्रेरणा का स्रोत है।̎








All the contents on this site are copyrighted ©.