2018-03-14 16:38:00

संत पापा ने ताईवान के ताओईस्ट प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 14 मार्च 2018 (रेई)˸ संत पापा फ्राँसिन ने बुधवार 14 मार्च को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में, ताईवान की राजधानी ताईपेई स्थित बाओअन मंदिर के ताओईस्ट प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

बाओअन गोंग मंदिर के अध्यक्ष लिअओ वू जूह ने प्रतिनिधियों की ओर से संत पापा को सम्बोधित किया तथा अपने एवं अंतरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष मिगवेल अयूसो द्वारा हस्ताक्षरित एक संयुक्त घोषणा पत्र, संत पापा फ्राँसिस को प्रस्तुत किया।

लिअओ वू जूह ने कहा कि घोषणा पत्र दिखलाता है कि ताईपेई बाओअन मंदिर का, परमधर्मपीठ के साथ हाथ मिलाने का दृढ़ संकल्प, इसमें निहित सात लक्ष्यों को पूरा करने के लिए है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों में सबसे महत्वपूर्ण है अंतिम, जो सार्वभौमिक मूल्यों, खासकर, न्याय, शांति, एकात्मकता, मित्रता, स्वतंत्रता एवं धार्मिक सौहार्द के प्रोत्साहन एवं रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपना वक्तव्य संत पापा फ्राँसिस को ताईवान आने के निमंत्रण के साथ समाप्त किया।

संत पापा ने उनसे मुलाकात कर खुशी जाहिर की तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, ̎ आपके मुलाकात एवं शब्दों के लिए शुक्रिया। मैं अंतरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के साथ आपके संयुक्त कार्यों की सराहना करता हूँ। यह न केवल विचारों का संवाद है किन्तु व्यक्ति से व्यक्ति के बीच एक मानवीय संवाद है जो प्रत्येक को, मानव के रूप में बढ़ने तथा पूर्णता एवं ईश्वर की खोज करने में मदद देता है।

संत पापा ने उनकी सदइच्छा के लिए धन्यवाद दिया तथा उनकी मुलाकात एवं ताईवान आने हेतु निमंत्रण देने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

2016 से ही ताईपेई स्थित बाओअन गोंग मंदिर के सदस्य काथलिक कलीसिया से साथ ताईवान के स्थानीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन से वार्ता में जुड़े हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.