2018-03-14 15:59:00

कलीसिया एवं सहायता दल द्वारा सीरिया में संघर्ष के अंत की अपील


सीरिया, बुधवार, 14 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़)˸ सीरियाई नागरिक युद्ध जब आठवें साल में प्रवेश कर चुका है सेव द चिलड्रेन द्वारा प्रस्तुत एक ताजा रिपोर्ट में वहाँ के बिगड़ते मानवीय संकट पर प्रकाश डालते हुए कलीसिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि युद्ध का तत्काल अंत किया जाए।

सेव द चिल्ड्रेन द्वारा सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में सीरिया में विध्वंसक बमबारी अभियान का जिक्र किया गया है जिसने घरों, स्कूलों, अस्पतालों एवं अन्य स्वस्थ्य सुविधाओं पर निशाना साधते हुए हजारों परिवारों एवं लाखों बच्चों को भूमिगत आश्रयों में शरण लेने हेतु मजबूर किया है जो संघर्ष का सबसे बुरा परिणाम है।    

मिलियन बच्चे कुपोषण के शिकार

संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार सीरिया के कम से कम 10 मिलियन बच्चों को सहायता की सख्त जरूरत है जिनमें से आधे लोगों को विस्थापित होकर अथवा शरणार्थी शिविरों में रहना पड़ रहा है। कई लोग खदानों के दैनिक खतरों से जूझ रहे हैं यहाँ तक कि उन स्थलों में भी जहाँ संघर्ष प्रायः समाप्त हो चुका है। अनेक लोग कुपोषण के शिकार हैं तथा बीमारियों, अत्याधिक चिंताओं एवं मौत के खतरे में जी रहे हैं।

ब्रिटिश-आधारित मानव अधिकार के लिए सीरियाई बेधशाला ने दस्तावेज प्रस्तुत किया  है कि मार्च 2011 में संघर्ष आरम्भ होने के समय से लेकर अब तक 19,000 से अधिक बच्चे मारे जा चुके हैं। युद्ध विराम की अपील को नजरांदाज कर दिया गया है तथा दर्जनों नागरिक हर रोज मौत के शिकार हो रहे हैं।

सीरिया में लोगों की सबसे जरूरी आवश्यकताओं का उत्तर देने के प्रयास में वाटिकन प्रतिनिधि कार्डिनल मारियो जेनारी ने मंगलवार को दमिश्क एवं अलेप्पो में कलीसिया द्वारा चलाये जा रहे अस्पतालों की आर्थिक एवं व्यवहारिक मदद की मांग की है।

एक प्रेस सम्मेलन में वक्तव्य जारी करते हुए वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत ने गौर किया कि सीरिया की स्वास्थ्य प्रणाली को नष्ट कर दिया गया है तथा मेडिकल सेवा के दो तीहाई कर्मचारी मार डाले गये हैं अथवा अन्य देशों में पलायन कर चुके हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.