2018-03-10 14:14:00

ईश्वर में सच्ची सांत्वना


वाटिकन सिटी, शनिवार मार्च 2018 (रेई) : पास्का पर्व की उचित तैयारी के लिए काथलिक कलीसिया ने चालिसा काल के तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को“प्रभु के लिए 24 घंटे” का दिन ठहराया है। संत पापा फ्राँसिस ने इस दिन अर्थात शुक्रवार 9 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पुर्वाहन 5 बजे से पश्चाताप की धर्म विधि की अगवाई की और इसी दिन उन्होंने संदेश में लिखा,“बहुत से कामों की व्यस्तता में, जो वास्तव में महत्वपूर्ण है उसे हम दरकिनार कर देते हैं और वह है हमारा आध्यात्मिक जीवन और ईश्वर के साथ हमारा संबंध। तो आज जरा रुक जायें और प्रार्थना में समय बितायें।”

संत पापा ने अपने विचारों को जारी रखते हुए 10 मार्च के ट्वीट में लिखा,“अगर हम प्रार्थना के लिए अधिक समय समर्पित करते हैं, तो हमारा दिल उन झूठों को प्रकट कर देगा जिनके द्वारा हम खुद को धोखा देते आये हैं और हम ईश्वर में सच्ची सांत्वना पायेंगे।”








All the contents on this site are copyrighted ©.