2018-03-09 15:39:00

कोलोसेयुम के क्रूस रास्ता के लिए मनन चिंतन युवा लोग लिखेंगे


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 09 मार्च 2018 (वीआर रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने इस साल पवित्र शुक्रवार को कोलोसेयुम में होने वाले क्रूस रास्ता धर्म विधि के लिए मनन चिंतन प्रार्थना का भार युवाओं को दिया है जिनके संयोजक प्रोफेसर अंद्रेया मोंदा हैं।

 उक्त सूचना वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक और संत पापा के प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने बृहस्तपतिवार 8 मार्च को दी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अंद्रेया मोंदा कानून और धर्म विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त है वे लेखक और निबंधकार भी हैं और एक शास्त्रीय रोमन हाई स्कूल में छात्रों को धर्म शिक्षा देते हैं।

प्रोफेसर अंद्रेया ने 15 युवाओं का चुनाव कर लिया है और युवाओं को क्रूस के अपमान, न्याय की भावना, संवाद और तुलना आदि बिंदुओं पर मनन चिंतन करने और अपने विचारों को लिखने कहा।

प्रोफेसर अंद्रेया द्वारा चुने युवाओं के मनन चिंतन से ये संदेश उभर आया कि उन्हें जीवन की राह में उनपर न ही दया दिखाई जाए और न ही उनपर न्याय किया जाए परंतु उनका साथ दिया जाए। वे मसीह के साथ क्रूस की राहों में ठोकरें खाने और पीड़ा सहने के लिए अकेले छोड़ दिये जाएँ जिससे कि अक्सर संदर्भ के बिना दुनिया का सामना कर रहे किशोरों और युवाओं को समझ पायेंगे।

 "क्रूस रास्ता के लिए तैयार पुस्तिका के पन्नों में इस साल वह सब मिलेगा जो युवा लोग तलाश कर रहे हैं और वो है: उनसे वार्ता करना,उनकी  सुनना और कहने और करने में तुलना करना।








All the contents on this site are copyrighted ©.