2018-03-07 16:13:00

संत पापा करेंगे "प्रभु के लिए 24 घंटे" की पहल का उद्घाटन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़): संत पापा फ्राँसिस की अगुवाई में शुक्रवार को वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में पश्चाताप की धर्मविधि के साथ "प्रभु के लिए 24 घंटे" की पहल का उद्घाटन किया जाएगा।

"प्रभु के लिए 24 घंटे" की पहल एक वार्षिक समारोह है जो नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वधान में आयोजित की जाती है।

यह पहल विश्वासियों के लिए एक ऐसा अवसर प्रदान करता है जिसमें वे मेल-मिलाप संस्कार में ले सकते हैं। यह न केवल वाटिकन में बल्कि विश्व के हर धर्मप्रांतों में मनायी जाएगी।

संत पापा फ्राँसिस ने चालीसा काल हेतु अपने संदेश में इस समारोह को यूखरिस्तीय आराधना के साथ पाप स्वीकार संस्कार के अनुष्ठान का अवसर बतलाते हुए विश्वासियों को इसमें भाग लेने का निमंत्रण दिया था।

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा, "संत पापा फ्राँसिस इस महान पहल का उद्घाटन संत पेत्रुस महागिरजाघर में पश्चाताप की धर्मविधि द्वारा करेंगे।"

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला ने कहा कि इसका उद्देश्य है सभी को ईश्वर की करूणामय आलिंगन की खोज करने का अवसर देना, विशेषकर, उन लोगों को जो गिरजाघर में प्रवेश करने में संकोच महसूस करते हैं। उन्होंने इसे पिता के पास लौटने का एक विशेष अवसर कहा।








All the contents on this site are copyrighted ©.