2018-03-01 15:27:00

संत पापा ने सीरिया के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 मार्च 2018 (वाटिकन न्यूज़): संत पापा फ्राँसिस ने सीरिया को एक "शहीद राष्ट्र" की संज्ञा देते हुए, अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा जारी करने के उपरांत संत पापा ने आमदर्शन समारोह में उपस्थित सीरिया तथा मध्यपूर्व के लोगों का अभिवादन किया। 

उन्होंने सीरिया को शहीद राष्ट्र पुकारते हुए वहाँ के अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना का आग्रह किया और कहा, "हमें उन भाई बहनों एवं अत्याचार के शिकार सभी ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना करना चाहिए।"

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने युद्ध विराम की अपील की है ताकि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता पहुँचाया जा सके किन्तु सीरिया से मिलने वाली जानकारी के अनुसार युद्धविराम संधि के बावजूद संघर्ष जारी है।

संत पापा ने चालीसा काल हेतु अपने संदेश में, चालीसा काल को सच्चे विश्वास को सुदृढ़ करने के लिए मन-परिवर्तन एवं आध्यात्मिक नवीनीकरण हेतु दृढ़ संकल्प लेने का अवसर कहा था। उन्होंने स्मरण दिलाया था कि प्रेम विश्वासियों की जीवन शैली है जो उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.