2018-02-27 15:25:00

संत पापा ने महाधर्माध्यक्ष अलफ्रेड एवं बेट्टेनकॉर्ट को प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 फरवरी 2018 (वाटिकन न्यूज़): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को दो महाधर्माध्यक्षों की पद वृद्धि करते हुए उन्हें प्रेरितिक राजदूत का कार्यभार सौंपा।

उन्होंने वाटिकन राज्य के सचिवालय में प्रोटोकॉल के प्रमुख पद पर कार्यरत महाधर्माध्यक्ष होसे अविलीन बेट्टेनकॉर्ट को प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया।

महाधर्माध्यक्ष होसे अविलीन बेट्टेनकॉर्ट का जन्म 23 मई 1962 को पुर्तगाल में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 1993 में हुआ तथा 1999 में वे कोंगो के प्रेरितिक राजदूतावास में सेवा करते हुए परमधर्मपीठ के राजनयिक सेवा में भर्ती हुए। उन्होंने 2012 में वाटिकन राज्य के सचिवालय में प्रोटोकॉल के प्रमुख पद का कार्य करना आरम्भ किया।

माल्टा के महाधर्माध्यक्ष अलफ्रेड जुरेब को संत पापा ने कोरिया एवं मोंगोलिया का प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया।

उनका जन्म गोज़ो द्वीप पर 1958 में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 1984 में हुआ। उन्होंने सन् 1991 में परमधर्मपीठीय लातेरन विश्व विद्यालय के सचिवालय में कार्य करना आरम्भ किया था। वाटिकन राज्य के सचिवालय में उन्होंने 1995 में सेवा देना आरम्भ किया जिसके बाद उनका तबादला नवम्बर 2000 में परमधर्मपीठीय हाऊसहोल्ड में हो गया।

वे वाटिकन राज्य सचिवालय आये तथा 2007 से संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के सचिव के रूप में काम किया और बाद में संत पापा फ्राँसिस के भी सचिव रहे। 2013 के नवम्बर माह में वे वाटिकन बैंक के लिए परमधर्मपीठीय समिति एवं परमधर्मपीठ के आर्थिक ढाँचे के पुनर्गठन हेतु प्रतिनिधि नियुक्त हुए। 2014 के मार्च में वे अर्थव्यवस्था के सचिवालय के महासचिव नियुक्त हुए थे।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.