2018-02-19 15:49:00

मैं धर्मसभा में युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता की अपेक्षा करता हूँ, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार,19 फरवरी 2018 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 18 फरवरी के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में हजारों की संख्या में उपस्थित तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। इसके उपरांत उन्होंने विश्व के युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व-धर्मसभा की प्रारंभिक बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। धर्मसभा का विषय है ‘विश्वास और बुलाहट पर आत्म-परख’

संत पापा ने कहा, “अक्टूबर में होने वाले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु मार्च महीने में पूर्व-धर्मसभा की प्रारंभिक बैठक में भाग लेने के लिए पूरे विश्व से 300 युवा रोम आयेंगे। परंतु मेरी दिली तमन्ना है कि सभी युवा लोग इस प्रारंभिक बैठक में अपनी सहभागिता दिखायें। वे कुछ युवा लोगों द्वारा संचालित विभिन्न भाषा समूहों के माध्यम से ऑनलाइन योगदान करने में सक्षम होंगे।" संत पापा धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के महासचिव, कार्डिनल लोरेन्जो बालदीसेरी के निर्देशन में सचिवालय द्वारा तैयार किये गये एक पहल की बात कर रहे थे। धर्मसभा के वेब साइट के फेसबुक से युवा लोग जुड़ सकेंगे और 12 मार्च से विभिन्न भाषा समूह पेज पर सवाल पोस्ट किये जाएंगे। युवाओं द्वारा भेजे जवाबों को रोम में बैठक के योगदान में जोड़े जाएंगे।

सोशल मीडिया ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि युवा लोगों की आवाज़ आगामी धर्मसभा में सुनाई दे, जिसमें फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम खातों की सुविधा है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.