2018-02-14 15:55:00

राख बुधवार को संत पापा का ट्वीट संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार 14 फरवरी 2018 (रेई) : विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया धर्मविधि के पंचांग अनुसार चालिसे की अवधि आज राख बुधवार से शुरु होती है। आज के दिन संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभी विश्वासियों ईश्वर के पास वापस लौटने के लिए अपने पापों को स्वीकार करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने संदेश में लिखा, "जब हम सच्चे हृदय और दीन मन से अपने पापों को स्वीकार करते है तो हमें क्षमा प्राप्त होती है और हम ईश्वर और हमारे भाइयों एवं बहनों के साथ फिर से संबंध स्थापित करते हैं।"

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस येसु मसीह के दुःखभोग के चालीसाकाल की शुरुआत आज संध्या साढ़े चार बजे रोम स्थित अवेंतीनो के संत अनसेल्मो गिरजाघर से कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों, धर्माध्यक्षों, संत अनसेल्मो के बेनेदिक्त मठवासियों, संत सबीना के पुरोहितों और कुछ लोकधर्मियों के साथ प्रायश्चित जुलूस करते हुए संत सबिना महागिरजाघर प्रस्थान करेंगे। जुलूस के अंत में शाम पाँच बजे संत पापा फ्राँसिस समारोही ख्रीस्तयाग के दौरान राख की आशीष और विश्वासियों पर राख मलन की धर्मविधि का अनुष्ठान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.