2018-02-12 15:33:00

संत पापा फ्राँसिस ने 2019 विश्व युवा दिवस के लिए नाम दर्ज किया


वाटिकन सिटी, सोमवार 12 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित विश्वासियों और तीर्थयात्रियों के सामने एक टाबलेट पर खुद को दर्ज करके विश्व युवा दिवस 2019 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की।

संत पापा फ्राँसिस ने प्राँगण में रविवारीय धर्मशिक्षा और देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत उपस्थित समुदाय के सामने विश्व युवा दिवस के नामांकन की घोषणा इन शब्दों में की,"विश्व युवा दिवस के लिए आज पंजीकरण शुरू होता है, जो जनवरी 2019 में पनामा में होगा। अभी, दो युवाओं के साथ, मैं भी इंटरनेट पर पंजीकरण करूंगा।" 

दो युवाओं की मदद से संत पापा ने अपना नाम दर्ज किया और कहा, "अब मैंने विश्व युवा दिवस के लिए एक तीर्थयात्री के रूप में नामांकित किया है। मैं दुनिया भर के सभी युवाओं को विश्वास और उत्साह के साथ अनुग्रह और भाईचारे के इस आंदोलन में भाग लेने हेतु आमंत्रित करता हूँ, आप पनामा जाकर या अपने समुदायों में भाग लें।"

पानामा में 22 से 27 जनवरी 2019 तक विश्व युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए विश्व के युवा ओनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

विदित हो कि विश्व युवा दिवस प्रतिवर्ष धर्मप्रांतीय स्तर पर पवित्र खजूर रविवार को मनाया जाता है और हर तीसरे वर्ष, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। 31वाँ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अगस्त 2016 में पोलैंड के क्राकोव शहर में मनाया गया था। अंतिम दिन संत पापा ने अगले अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोह पानामा में होने का एलान किया था।  संत पापा फ्राँसिस ने “तीन साल के लिए विश्व युवा दिवस की विषय-वस्तुओं को चुना है इन तीन वर्षों की यात्रा 2019 में पनामा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय उत्सव के साथ समाप्त हो जाएगी।

आगामी विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुएँ धन्य कुवारी मरिया पर केन्द्रित है जो संत लूकस रचित सुसमाचार से ली गई हैं।

32वाँ विश्व युवा दिवस 2017 : ″सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान कार्य किये हैं। पवित्र है उसका नाम !″  (लूक.1:49)

33वाँ विश्व युवा दिवस 2018 : ″मरियम! डरिए नहीं। आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त है।″ (लूक. 1:30)

34वाँ विश्व युवा दिवस  2019 : ″ मैं प्रभु की दासी हूँ। आपका कथन मुझमें पूरा हो जाये।″ (लूक.1:38)

आगामी विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुओं को संत पापा फ्राँसिस ने धन्यताओं पर ध्यान केन्द्रित किया है। क्राकोव में संत पापा फ्रांसिस ने ‘अतीत की स्मृति’, ‘वर्तमान के लिए साहस’ और ‘भविष्य के लिए आशा’ रखने हेतु युवाओं को आमंत्रित किया था।”

अगले तीन विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुएँ युवाओं को मरियम के साथ आध्यात्मिक यात्रा हेतु एक स्पष्ट इरादे से दिये गये हैं,  साथ दिये गये विषय-वस्तु के आधार पर युवा अतीत (2017), वर्तमान (2018) और भविष्य (2019) की यात्रा करेंगे जो तीन ईश्वरीय सदगुण विश्वास, प्रेम और आशा से प्रेरित है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.