2018-02-10 15:02:00

शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटन में दोनों कोरिया ने एक साथ मार्च किया


वाटिकन रेडियो, शनिवार 10 फरवरी 2018 (वीआर) : प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक 2018 शुक्रवार 9 फरवरी को एक शानदार आतिशबाजी प्रदर्शन के साथ उद्घाटन समारोह शुरु किया गया, जिसमें दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जिया-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की बहन उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग- उन की बहन से हाथ मिलाया।

17 दिनों तक चल रहे ओलंपिक में 92 देशों के 3,000 विश्व की सर्वश्रेष्ठ एथलीटों की 15 खेलों में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। खेलों के लिए 105 पदक तैयार हैं। खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, बोब्साली और स्नोबोर्डिंग और अन्य भी शामिल हैं।

उत्तर-पूर्व अल्पाइनसिया में 35,000 सीटों वाले नवनिर्मित ओलंपिक स्टेडियम में, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक मौजूद थे। पारंपरिक पोशाक में बच्चों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उपर उठाते हुए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रगान गाया था।

शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए उत्तर कोरिया की टीम, कलाकारों और चीयरलीडर्स के अलावा उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष भी प्योंगचांग पहुंचे हुए हैं।

अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी उद्घाटन समारोह के लिए वहां मौजूद हैं।

उत्तर कोरिया से 22 एथलीट खेल में भाग लेने आये हैं। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की टीमों ने शुक्रवार 9 फरवरी को शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक साथ एक संयुक्त झंडे के नीचे मार्च किया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पहली बार औपचारिक रूप से वाटिकन से एक प्रतिनिधिमंडल को इन खेलों के उद्घाटन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्कृति हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के उपसचिव, मॉन्सिग्नोर मेलचोर संचेज़ डे टोका ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के एथलीटों का एक साथ भाग लेना "बेहतर दुनिया की आशा" पर प्रकाश डाला है।

शीतकालीन ओलंपिक 2018 दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग शहर में 9 से 25 फरवरी तक खेला जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.