2018-02-06 17:32:00

शांति हेतु प्रार्थना एवं उपवास दिवस पर सुझाव


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 6 फरवरी 2018 (रेई): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञाप्ति जारी कर कहा है कि अंतरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने संत पापा फ्राँसिस द्वारा कोंगो एवं दक्षिणी सूडान में शांति हेतु 23 फरवरी को प्रार्थना एवं उपवास के अह्वान पर जोर देते हुए विभिन्न धार्मिक समुदायों से आग्रह किया है कि वे भी इस अभियान में भाग लें।

याद दिला दें कि रविवार 4 फरवरी को संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के दौरान कोंगो एवं दक्षिणी सूडान की गंभीर परिस्थिति की याद करते हुए उनमें शांति हेतु 23 फरवरी को विशेष प्रार्थना एवं उपवास दिवस की घोषणा की थी।

अंतरधार्मिक वार्ता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने कहा कि संत पापा ने इस पहल में भाग लेने हेतु अन्य धर्मों के सदस्यों को भी निमंत्रण दिया है कि वे उन्हीं रूपों में, जिन्हें वे सबसे उपयुक्त मानते हैं भाग लें। सम्मेलन इस बात के प्रति सचेत है कि शांति प्राप्ति हेतु विभिन्न धर्मानुयायी अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने उन भाई-बहनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है जो इस आह्वान का स्वागत करते हुए प्रार्थना, उपवास एवं चिंतन का अभ्यास अपनी परम्परा के अनुसार अपने पूजा स्थलों पर करने के लिए तैयार हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.