2018-02-06 16:21:00

पूर्ण भारतीय एवं पूर्ण ख्रीस्तीय बनने में मदद करें, कार्डिनल ग्रेसियस


बैंगलोर, मंगलवार, 6 फरवरी 2018 (मैटर्स इंडिया): कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने विश्वासियों को पूर्ण भारतीय एवं पूर्ण ख्रीस्तीय बनने में मदद करें।

उन्होंने कहा, "काथलिक कलीसिया को हमारे देश की आवश्यकता है और देश को कलीसिया की।" 

मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ग्रेसियस ने यह बात भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 30वीं आमसभा में 4 फरवरी को कही।

उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षों को भारतीय ख्रीस्तीयों की भूमिका पर विचार-विमर्श करना तथा हमारे लोगों को बेहतर भारतीय ख्रीस्तीय बनने हेतु प्रेरित करना चाहिए। यह आज का निमंत्रण है कि हम पूर्ण भारतीय एवं पूर्ण ख्रीस्तीय बनें।

आमसभा में भारत में लातीनी काथलिक कलीसिया को प्रभावित करने वाले मामलों पर चर्चा हुई जिसमें 132 धर्मप्रांत एवं 183 धर्माध्यक्ष हैं। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एशिया में धर्माध्यक्षों का सबसे बड़ा एवं विश्व में चौथा बड़ा सम्मेलन है।

कार्डिनल ग्रेसियस ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में ख्रीस्तीयों की जिम्मेदारी है कि वे समाज में सुसमाचार के मूल्यों को प्रस्तुत करें तथा भ्रष्टाचार, पूर्वाग्रह, आदिवासियों एवं दलित समुदायों के शोषण के निराकरण एवं सच्चाई, न्याय और निःस्वार्थ भावना को बढ़ाने में मदद दें।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आमसभा 2-9 फरवरी तक जारी है जिसकी विषयवस्तु है, "मैं सदा तुम्हारे साथ हूँ, युगों के अंत तक।"








All the contents on this site are copyrighted ©.