2018-02-03 16:11:00

विश्वास में जीने का अर्थ है ईश्वर के साथ रहना, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, शनिवार 3 फरवरी 2018 (रेई) :  काथलिक कलीसिया ने शुक्रवार 2 फरवरी को बालक येसु के मंदिर में समर्पण दिवस पर विश्व के सभी धर्मसंघियों धर्मसमाजियों और समर्पित लोगों का 22वाँ विश्व समर्पित जीवन दिवस मनाया जिसकी स्थापना संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने सन् 1997 में की थी। इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर पूरे विश्व को ख्रीस्त की ज्योति में न्याय और शांति के मार्ग में चलने की प्रेरणा दी।

संद्श में उन्होंने लिखा, "हर कोई सत्य के प्रकाश मसीह के पास आये जिससे कि दुनिया न्याय और शांति के पथ पर आगे बढ़े।"

संत पापा ने शनिवार 3 फरवरी के ट्वीट में लिखा,"विश्वास में जीवन व्यतीत करने का अर्थ है ईश्वर के साथ रहना अर्थात जिस स्थान में वह जीता है वहीं ईश्वर की खोज में लगे रहना।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.