2018-02-03 16:27:00

वाटिकन में कार्यरत धर्मसमाजियों को संत पापा की ओर से शुभकामनाएं


वाटिकन सिटी, शनिवार, 3 फरवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने 2 फरवरी समर्पित जीवन हेतु विश्व दिवस के अवसर पर वाटिकन में सेवारत धर्मसमाजियों को फूल अर्पित कर शुभकामनाएं दी।

इस बात की जानकारी महाधर्माध्यक्ष कोनराड क्राजेवस्की ने वाटिकन के पत्रकारों की दी। उन्होंने उस फूल को अपने कार्यालय के प्रार्थनालय में रखा जहाँ उन्होंने 2 फरवरी को अपने अन्य सहकर्मियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

हल्के पीले रंग का यह फूल ठंड के मौसम में खिलने वाला पहला फूल है जो जीवन एवं यौवन का प्रतीक है। महाधर्माध्यक्ष ने ख्रीस्तयाग के दौरान प्रवचन में कहा कि यह फूल मुक्त रूप से सुन्दरता बिखेरता एवं इसका मुख ऊपर की ओर होता है जो प्रभु की ओर निहारने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने सभी धर्मसमाजियों को निमंत्रण दिया कि वे ईश्वर को अपना जीवन, परिवार, आनन्द एवं दुःख अर्पित करें जैसा कि मरियम और जोसेफ ने किया, जब वे सबसे बहुमूल्य खजाने अपने पुत्र येसु को मंदिर में चढ़ाया।

महाधर्माध्यक्ष ने प्रवचन में कहा, "जब हम अपने आप को प्रभु के लिए समर्पित करते हैं तो सब कुछ बदल जाता है क्योंकि तब प्रभु हमारे जीवन की चिंता करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.