2018-02-02 12:19:00

मेघालय ख्रीस्तीयों को वोट के बदले धन का लालच देने की राहुल गाँधी ने की निन्दा


नई दिल्ली, शुक्रवार, 2 फरवरी 2018 (ऊका समाचर): मेघालय में ख्रीस्तीयों को वोट के बदले धन का लालच देने के लिये काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा समर्थित एनडीए सरकार की की कड़ी निन्दा की।

जैन्तिया पहाड़ी ज़िले में अपनी पार्टी के सात अभ्यर्थियों के समर्थनमें बोलते हुए, राहुल गाँधी ने कहा, "आपने देखा होगा कि भाजपा के पास बहुत पैसा है, इन दिनों उनके नेतृत्व का मानना है कि सब कुछ खरीदा जा सकता है"।  

उन्होंने कहा, "मुझे यह सुनकर बड़ा दुःख हुआ कि भाजपा ने हमारे गिरजाघरों को ललचाने के लिये पैसों की पेशकश की है, मेरी समझ से विशाल राशि है।"  

मुख्य मंत्री मुकुल संगमा, राज्य में काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सेलेस्टीन लिंगदोह तथा लोक सभा सदस्य विन्सेन्ट पाला राहुल गाँधी के साथ मेघालय का दौरा कर रहे थे।    

07 जनवरी को केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. आल्फोन्स ने राज्य में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए 70 करोड़ रुपये के पर्यटन पैकेज की घोषणा की थी। हालांकि प्रेस्बिटेरियन चर्च एवं काथलिक कलीसिया और साथ ही मेघालय की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस उदारता पर आशंका व्यक्त की है। 

60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को होगा।

काँग्रेस अध्यक्ष गाँधी ने कहा, "मेघालय के लोगों को धन से ख़रीदा नहीं जा सकता। भाजपा कुछेक नेताओं को अपनी ओर कर सकती है किन्तु लोगों को नहीं।"  

उन्होंने मेघालय के लोगों से कहा कि काँग्रेस उनकी संस्कृति और उनकी परम्पराओं को कायम और साथ ही बहुलवादी एवं अखण्ड समाज के निर्माण हेतु हर सम्भव प्रयास करेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.