2018-01-25 16:07:00

केरल में एक नई कलीसिया की स्थापना


केरल, बृहस्पतिवार, 25 जनवरी, 2018 (ऊकान): ऑर्थोडोक्स कलीसिया में कोल्लाम धर्मप्रांत के पूर्व महाधर्माध्यक्ष मार कूरिलोस ने एक नई कलीसिया की स्थापना की है जो पेंटेकोस्टल ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के नाम से जाना जाएगा। 

मैटर्स इंडिया के अनुसार इस कलीसिया का मुख्यालय पाथानामथित्ता के अदूर में होगा एवं माथ्यू मार कूरिलोस इस नई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी होंगे। वे ‘हेवनली फायर मिनिस्ट्री’ के निदेशक भी होंगे।

नई कलीसिया का उद्घाटन समारोह अदूर में सम्पन्न हुआ जहाँ भारत के विभिन्न ऑर्थोडॉक्स एवं पेंटेकोस्टल कलीसियाओं के धर्माध्यक्ष उपस्थित थे।

पेंटेकोस्टल ऑर्थोडॉक्स कलीसिया की धर्मविधिक रीति पेंटेकोस्टल कलीसिया के समान होगी जिसमें चंगाई प्रार्थना एवं अद्भुत भाषा बोलना (स्पीकिंग इन टंग्स) प्रमुख है जबकि स्तुति एवं आराधना की प्रार्थना भी की जाएगी जो सीरियाई परम्परा के अनुसार होगा।

महाधर्माध्यक्ष कूरिलोस पहले ऑर्थोडॉक्स कलीसिया की मलांकरा रीति के पुरोहित थे उनका पुरोहिताभिषेक उसी कलीसिया में धर्माध्यक्ष मैथ्यू मार ग्रेगोरियुस के द्वारा हुआ था किन्तु विचारों में मतभेद होने के कारण उन्होंने उस कलीसिया से विच्छेद कर एक अलग कलीसिया की स्थापना की है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.