2018-01-13 14:13:00

14 जनवरी को संत पापा का ख्रीस्तयाग विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 जनवरी 2018 (वाटिकन न्यूज): 14 जनवरी 2018 को कलीसिया विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए 104वाँ विश्व दिवस मनायेगी। इसके उपलक्ष्य में संत पापा ने एक संदेश प्रकाशित किया है जिसकी विषयवस्तु है, "विस्थापितों एवं शरणार्थियों का स्वागत, सुरक्षा, प्रोत्साहन एवं एकीकरण।" विश्व शरणार्थी एवं विस्थापित दिवस के अवसर पर संत पापा, संत पेत्रुस महागिरजाघर में विस्थापितों एवं शऱणार्थियों के साथ ख्रीस्तयाग भी अर्पित करेंगे।

वाटिकन न्यूज़ को दिये एक साक्षात्कार में ऑर्डर ऑफ माल्टा महा चांसलर अल्बर्ट फ्रेइहेर वॉन बोइसेलागर ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस विस्थापितों एवं शरणार्थियों का स्वागत करने हेतु भली इच्छा रखने वाले लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक नेताओं एवं नीति- निर्माताओं से निरंतर आग्रह किया है कि वे उन महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों जो शांति, सुरक्षा एवं विकास की खोज में अपने देश छोड़ने के लिए मजबूर हैं उनके जीवन की रक्षा करें उन सभी लोगों के जीवन एवं प्रतिष्ठा की रक्षा करें।

उन्होंने कहा कि ऑर्डर ऑफ माल्टा की प्रेरिताई के केंद्र में है जरूरतमंद लोगों की देखभाल। विस्थापितों एवं शरणार्थियों के लिए विश्व दिवस के पूर्व ऑर्डर के महा चांसलर ने सभी लोगों के अधिकार एवं प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु उपयुक्त कानून पर बात की।

उन्होंने कहा कि ऑर्डर युद्ध, अत्याचार एवं गरीबी के कारण भाग रहे लाखों लोगों की यात्रा में उनके साथ है तथा भूमध्य सागर में राहत सेवा, मेडिकल सहायता एवं कानूनी मदद के कार्यक्रमों के साथ उन्हें एकीकृत होने में मदद दे रहा है और उनके भविष्य का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है।

ऑर्डर ऑफ माल्टा मेडिकल सुविधा तथा सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है विशेषकर, विस्थापन हेतु मजबूर लोगों एवं शरणार्थियों की रक्षा में अपना खास योगदान दे रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.