2018-01-10 15:11:00

संत पापा द्वारा गरीब, बेघर, शरणार्थियों और कैदियों को सर्कस देखने हेतु आमंत्रण


वाटिकन सिटी, बुधवार 10 जनवरी 2018 ( रेई) : वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति अनुसार परमधर्मपीठीय उदार कार्य संबंधी कार्यालय के माध्यम से संत पापा ने गरीब, बेघर, शरणार्थियों, और कैदियों को सर्कस देखने के लिए आमंत्रित किया है।

बृहस्तपतिवार 11 जनवरी 2018 को रोम स्थित जिली सक्सा रुब्रा में 2100 लोग इस सर्कस को देख सकेंगे। मेद्रूनो सर्कस के मालिक फब्रिजियो ग्रांदी और कासार्तेल्ली परिवार ने संत पापा के गरीब लोगों के लिए आयोजित सर्कस को ‘एकजुटता सर्कस’ का नाम दिया है।

एक आमदर्शन समारोह के दौरान,संत पापा फ्राँसिस ने सर्कस के लोगों को इस प्रकार से संबोधित किया था: "जो लोग सर्कस में प्रदर्शन करते हैं, वे सुंदरता के निर्माता हैं, और आत्मा के लिए यह अच्छा है। हमें इस सुन्दरता की बहुत ही आवश्यकता है।″ सर्कस के कलाकार अपने आप को जोखिम में डालकर दूसरों को खुशी देते हैं और अपनी कला द्वारा जीवन को सुन्दर बनाते हैं। यह हमारे गरीब भाइयों के जीवन की कठोरता को दूर करने के लिए भी एक प्रोत्साहन बन सकता है उनके लिए यह एक तोहफा है।

सर्कस का आनंद उठाने के साथ-साथ वहाँ उनके लिए एक एम्बुलेंस और वाटिकन के मोबाइल क्लिनिक में  स्वयंसेवक डॉक्टरों और नर्सों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा की भी  व्यवस्था होगी।

सर्कस के अंत में, जरुरतमंद लोगों के लिए खाने का पैकेट दिया जाएगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.